Home » ताजा खबरें » शिमला में 24 अक्तूबर को रोजगार मेला, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

शिमला में 24 अक्तूबर को रोजगार मेला, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

शिमला: केंद्र सरकार की ओर से शिमला में 24 अक्तूबर (24 October) को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। देशभर में आयोजित होने जा रहे रोजगारों मेला की श्रृंखला के तहत यह 17वां रोजगार मेला होगा। रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के नवचयनित युवाओं को संबोधित करेंगे और उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। शिमला स्थित सीपीआरआई के परिसर में आयोजित होने वाले इस मेले में एक केंद्रीय मंत्री मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। रोजगार मेले के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त हुए युवाओं को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। केंद्र सरकार की इस पहल को प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने के संकल्प से जोड़कर देखा जा रहा है। अब तक देशभर में इसी प्रकार के 16 रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है, जिनके माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्तिपत्र वितरित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 16वां रोजगार मेला देशभर के 47 स्थलों पर आयोजित किया गया था। इस अभियान के तहत युवाओं की नियुक्ति केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित कई अन्य विभागों में की जा रही है। सरकार का कहना है कि रोजगार मेला न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह राष्टÑ निर्माण में उनकी सङ्मिीय भागीदारी सुनिश्चित करने का भी माध्यम बन रहा है।

Leave a Comment