



शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़गी में एनएसएस स्थापना दिवस को स्वच्छता सेवा के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर से स्थानीय बाजार तक रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया और सड़कों में बिखरे पॉलिथीन एवं कचरे को बोरी में डालकर चिन्हित स्थान पर दफन किया। साथ ही स्वयंसेवकों ने पुष्प वाटिका और किचन गार्डन में खिले फूलों, सब्जियों एवं औषधीय पौधों की निराई गुड़ाई करने के साथ-साथ संपूर्ण परिसर की सफाई भी की। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत के माध्यम से हुई। जिसका सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में गायन किया। स्नेहा और सखियों ने हम होंगे कामयाब गीत गाकर दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यार्थियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वही 12वीं कक्षा की छात्रा दीक्षा वर्मा, नीलम, प्रवीण, पंकज ,भावना, प्रिया,रितिका और कृतिका ने नशा उन्मूलन एवं स्वच्छता पखवाड़े पर अपने विचार रखें। वहीं इस कार्यक्रम प्रभारी धर्म प्रकाश वर्मा ने कहा कि छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर समाज में अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता खूब राम वर्मा, विजय पंत, संजीव कुमार, प्यार सिंह, प्रवीण कुमार सहित सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।