Home » Uncategorized » गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मपुर में एन.एस.एस. स्थापना दिवस एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मपुर में एन.एस.एस. स्थापना दिवस एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन

लाइव हिमाचल/सोलन/धर्मपुर : गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई ने एंटी ड्रग सेल के सहयोग से महाविद्यालय प्रांगण में प्रथम एन.एस.एस. स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस आयोजन की परिकल्पना और प्रेरणा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कश्यप ने दी। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में एन.एस.एस. इकाई द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान और उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए एन.एस.एस. स्थापना दिवस सबसे उपयुक्त अवसर है। इससे विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने, संवारने और उत्सव मनाने का अवसर मिलता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी मेहर पंवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सतीश नेगी उपस्थित रहे। उन्होंने एन एस एस वालंटियर्स के उत्कृष्ट कार्यों एवं प्रयासों कि सराहना की तथा एन एस एस स्थापना दिवस के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की I वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सुनील चौहान जी सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय “Youth for Mera Yuva (MY) Bharat” रखा गया। मुख्य अतिथि मेहर पंवार ने “नशा मुक्त भारत” विषय पर व्याख्यान एवं संवाद सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने नशे की कुरीति के व्यक्ति और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर जोर देते हुए इसके कानूनी पहलुओं और सामुदायिक पुलिसिंग की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्षेत्रीय एन.एस.एस. निदेशालय, चंडीगढ़ से पधारे प्रवीण ठाकुर ने स्वयंसेवकों से संवाद किया तथा उन्हें भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 क्विज़” में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें पहाड़ी नाटी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगदेव चंद शर्मा एवं प्रोफेसर शिल्पा कोच्छड़ ने किया I मंच सञ्चालन एन एस एस वालंटियर्स अचल, रीता, उर्वशी एवं अरुणा ने किया। कार्यक्रम में सभी समित्ती सदस्यों सराहनीय योगदान दिया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाया तथा अंत में आभार ज्ञापन एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ. राम लाल भारद्वाज ने किया।

Leave a Comment