Home » Uncategorized » सीएम सुक्खू और उनकी माता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर एफआईआर हुई दर्ज…

सीएम सुक्खू और उनकी माता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर एफआईआर हुई दर्ज…

लाइव हिमाचल/शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एवं उनकी माता के संबंध में सोशल मीडिया पर अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणी करने पर साइबर क्राइम थाना शिमला में एफआईआर दर्ज की गई है। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव डॉ. रंजीत सिंह वर्मा की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाए गए कि रंजीत सिंह नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म( फेसबुक लाइव) में  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एवं उनकी माता के के लिए अत्यंत अशोभनीय, अमर्यादित एवं अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। यह कृत्य न केवल मुख्यमंत्री व उनके परिवार की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और लोकशांति के लिए खतरा उत्पन्न करने वाला है। वहीं, साइबर पुलिस थाना ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment