Home » राजनीति » प्रदेश सरकार हर जिला में करेगी पंचकर्म थैरेपिस्ट कोर्स शुरू : यदविंद्र गोमा

प्रदेश सरकार हर जिला में करेगी पंचकर्म थैरेपिस्ट कोर्स शुरू : यदविंद्र गोमा

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के आयुष अस्पतालों में पंचकर्म थैरेपिस्ट कोर्स शुरू होंगे। प्रति वर्ष 170 प्रशिक्षित पंचकर्म थैरेपिस्ट वेलनेस उपलब्ध होंगे। यह बात राष्ट्रीय आयुष दिवस पर आयुष मंत्री यदविंद्र गोमा ने शिमला में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिमला और पपरोला आयुष अस्पतालों में पंचकर्म थैरेपिस्ट कोर्स चल रहे हैं। शिमला में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंत्री ने अधिकारियों को अच्छा काम करने वाले आयुष संस्थानों को पुरस्कार देने की योजना बनाने को कहा। इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार रणौत ने सरकारी फार्मेसियों को बेहतर बनाने और उनके उत्पादों को ब्रांड के रूप में विकसित करने पर बात की। रोहडू के कृपाल सिंह, जुब्बड़ के राम गोपाल ठाकुर और लाहौल-स्पीति की अनीता नलवा जैसे प्रगतिशील किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किए। डॉ. विजय चौधरी ने पंचकर्म और वेलनेस से जुड़े विभागीय अनुभव साझा किए। इस मौके पर आयुष संकलन नाम का डिजिटल पोर्टल शुरू किया गया। इससे दवाइयों का लेखा-जोखा, मरीजों का रिकॉर्ड और कर्मचारियों की ऑनलाइन हाजिरी रखी जा सकेगी। इससे कामकाज पारदर्शी होगा और रिपोर्ट तुरंत मिल सकेगी। सरकारी आयुष फार्मेसियों का नया लोगो भी जारी किया गया। इन फार्मेसियों की दवाइयां हिमोषधम नाम से बाजार में आएंगी। आयुष सेवाएं सिर्फ इलाज के लिए ही नहीं बल्कि रोजगार, वेलनेस टूरिज्म और आर्थिक विकास का माध्यम बनेंगे।

Leave a Comment