Home » Uncategorized » ठियोग में सेब से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-कंडक्टर सुरक्षित

ठियोग में सेब से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-कंडक्टर सुरक्षित

Oplus_131072

शिमला: ठियोग क्षेत्र में गल्लू मंदिर के पास एक सेब से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया. गनीमत रही की गाड़ी सवार चालक और कंडक्टर छलांग लगाकर जान बचाने में कामयाब रहे, जिसके कारण घटना में कोई जानी नहीं हुआ है. सूचना के अनुसार घटना रविवार सुबह पेश आई है. यूपी नंबर का ट्रक सेब लेकर ठियोग से उत्तर प्रदेश जा रहा था. इस दौरान जब ट्रक ठियोग के गल्लू के पास पहुंचा तो ट्रक में अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते ट्रक के अगले पूरे हिस्से में फैल गई. गाड़ी में आग की ज्वालाएं उठते देख ट्रक में सवार चालक अनिल और उसके कंडक्टर विमलेश कुमार ने तुरंत छलांग लगा दी और कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना के अनुसार दोनों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और दोनों सुरक्षित हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक में अचानक लगी आग को देखते ही राहगीर भी मौके पर रुक गए और उन्होंने पुलिस व फायर विभाग की मदद की। समय रहते आग बुझा दिए जाने से बड़ा हादसा टल गया और आसपास के क्षेत्र को नुकसान से बचा लिया गया। गौरतलब है कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन चरम पर है। राज्य के ऊपरी शिमला क्षेत्रों को देशभर में सेब उत्पादन के लिए जाना जाता है। अब तक प्रदेश से एक करोड़ से ज्यादा सेब की पेटियां बाहरी राज्यों में भेजी जा चुकी हैं। रोजाना सैकड़ों ट्रक और पिकअप वाहन सेब लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की मंडियों में जा रहे हैं। इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी काफी बढ़ी हुई है। बता दें कि इन दिनों हिमाचल में सेब सीजन चल रहा है. मंडियों से सेब बाहरी राज्यों में भेजा जा रहा है. व्यापारी भी मंडियों में सेब खरीदने के लिए डेरा डाले हुए हैं, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण खस्ताहाल सड़कों की वजह से सेब को मंडियों तक पहुंचाने में बागवानों को परेशानी हो रही है. वहीं, जगह जगह सड़कों के टूटने के कारण मंडियों से सेब खरीदने के बाद व्यापारी भी अपनी गाड़ियों को बाहरी मंडियों तक नहीं भेजा पा रहा हैं. इसके कारण बागवान और व्यापारी दोनों परेशान हैं।

Leave a Comment