Home » Uncategorized » लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में जन समस्याएं सुनते नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी

लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में जन समस्याएं सुनते नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी

लाइव हिमाचल/बिलासपुर: बिलासपुर नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने आमजन के कल्याण को अनेक योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक पात्र लाभार्थी का कल्याण एवं उत्थान सरकार का प्रमुख ध्येय है तथा सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिये हैं ताकि योजनाएं धरातल पर जरूरतमंदों को लाभान्वित कर सकें।

Leave a Comment