



लाइव हिमाचल/मंडी : नशे की लत युवाओं को अपराधी बना रही है। हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी बुरी तरह से नशे की चपेट में आ चुकी है। अपनी लत पूरी करने के लिए अपने ही घर में चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला जिला मंडी के बल्ह पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यहां नशेड़ी युवक ने अपनी ही नानी की सोने की चेन चुराकर बेच दी। इसकी कीमत 3.60 लाख रुपये है। मामा ने भांजे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। इसकी पहचान आकाश उर्फ अक्की के रूप में हुई है। आकाश के मामा आदर्श निवासी लूणापानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी माता ने अपने संदूक में सोने की 30 ग्राम की सोने की चेन रखी हुई थी। बुधवार को जब मां ने संदूक खुला देखा तो उसकी तलाशी लेने पर चेन नहीं मिली। आदर्श ने बताया कि आकाश चिट्टा और शराब पीने का आदी है और महीने में दो तीन बार घर आता जाता रहता है। ऐसे में उनको शक है कि चेन उसने ही चुराई और अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेच दी। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की अनवेक्षण अधिकारी राम चंद्र ने अपनी टीम के साथ आरोपित आकाश को क्षेत्र में ही धरदबोचा। उसके पास से अभी चेन बरामद नहीं हुई है। उधर, पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।