Home » Uncategorized » सोलन की बेटी धृति राणा ने राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में झटके 3 गोल्ड मेडल…

सोलन की बेटी धृति राणा ने राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में झटके 3 गोल्ड मेडल…

सोलन: स्वस्थ जीवन के लिए किया जाने वाला योगा अब खेलों की दुनिया में भी अपनी खास जगह बना चुका है. हिमाचल योगासन खेल संघ द्वारा आयोजित छठी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिसका आयोजन दिनांक 16,17, 18 अगस्त 2025 को करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर किया गया, जिसमें लगभग सभी जिला के 100 से ज्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में सोलन की धृति राणा ने सब जूनियर कैटिगरी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड मेडल जीतकर पहला स्थान हासिल किया। जिला योगासन खेल संघ सोलन के मुख्य सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि धृति को गोल्ड मेडल तक पहुंचाने में उनकी माता रेणु एवं पिता रविकांत वा कोच शशि का बहुत योगदान रहा, जिन्होंने इस बेटी को प्रतिदिन 2 से 3 घंटे ट्रेनिंग देकर इस काबिल बनाया। इस शानदार प्रदर्शन पर जिला योगासन खेल संघ सोलन के सभी पदाधिकारी अन्य सदस्य वा सोलन क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Leave a Comment