Home » Uncategorized » हिमाचल विधानसभा में हिम-केयर योजना पर बवाल, गहमागहमी के बाद विपक्ष का वॉक-आउट

हिमाचल विधानसभा में हिम-केयर योजना पर बवाल, गहमागहमी के बाद विपक्ष का वॉक-आउट

शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का सत्र चल रहा है और दूसरे दिन मंगलवार को काफी गहमागहमी देखने को मिली. सदन में बीजेपी ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के बायकॉट कर दिया. इसके बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. इस मुद्दे पर मंत्री नेगी ने बड़ा बयान देते हुए विपक्ष पर सीधा हमला बोला. नेगी ने कहा कि बायकॉट करना या न करना बीजेपी का अधिकार है, लेकिन विपक्ष सदन को अपनी मर्जी से चलाना चाहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि जय राम ठाकुर खुद बोलते हैं लेकिन सत्ता पक्ष को बोलने नहीं देते. “यह लोकतंत्र की हत्या है. यह उस विचारधारा के लोग हैं जो संविधान, तिरंगे और लोकतंत्र को नहीं मानते. सराज की घटना को विपक्ष ने गलत तरीके से पेश किया है। मंत्री नेगी ने सराज कॉलेज मामले को लेकर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि छात्रों की जान खतरे में नहीं डाली जा सकती थी. छात्रों ने खुद कॉलेज शिफ्ट करने की मांग की थी क्योंकि वे डर में थे. “बीजेपी के कुछ लोग मुझसे जबरन घोषणा करवाना चाहते थे कि कॉलेज शिफ्ट नहीं होगा.” नेगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष सच सुनना नहीं चाहता और न ही सच को बाहर आने देना चाहता है. “मैंने ऐसी कोई बात नहीं की जिससे विपक्ष भटक गया हो. दरअसल, जय राम ठाकुर जनता को गुमराह करते हैं. बीजेपी का राष्ट्रवाद दरअसल फर्जी राष्ट्रवाद है. अपमान मेरा नहीं, तिरंगे का हुआ है.” राजस्व मंत्री ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर बीजेपी के लोग अपनी जुबान पर काबू नहीं रखेंगे, तो उन्हें भी “ईंट का जवाब पत्थर से देना आता है। गौरतलब है कि बीते माह सराज में आपदा के 25 दिन बाद जब मंत्री जगत सिंह नेगी सराज दौरे पर गए थे तो उनकी गाड़ी पर काले झंडे और जूता फेंका गया था. इस मामले में 60 के करीब लोगों पर केस भी दर्ज हुआ है और अब इसी विरोध में मंगलवार को सत्र के दौरान भाजपा ने नेगी के संबोधन का बॉयकॉट कर दिया। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के बायकॉट पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जगत सिंह नेगी को बीजेपी इसलिए टारगेट कर रही है कि, क्योंकि वो सच बोलते है और जगत सिंह नेगी सबसे प्रभावी मंत्री हैं. सीएम ने कहा कि न्यूज हेडलाइंस में बने रहने और कुर्सी बचाने के लिए बीजेपी वॉकआउट करती है।

Leave a Comment