



लाइव हिमाचल/सोलन: रोटरी सोलन मिड टाउन द्वारा जटोली शिव मंदिर के प्रांगण में आज प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर उपेंद्र कॉल और प्रधान डॉक्टर अजिल आदया के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।
रोटरी मिडटाउन हर वर्ष जटोली मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण करता है जिसमें विभिन्न किस्म के मेडिसिनल प्लांट रोटेरियन द्वारा लगाए जाते हैं इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने रोटरी मिडटाउन के सभी सदस्यों का पटका डालकर स्वागत किया। अपने संबोधन में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के जोन 5 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन प्रशांत गोयल ने वृक्षारोपण के महत्व पर अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिदृश्य में जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पर्यावरण का नुकसान हो रहा है वृक्षारोपण कितना जरूरी है। इस अवसर पर मिड टाउन के सेक्रेटरी रोटेरियन रूप लाल रोटेरियन डॉक्टर कैलाश पाराशर ,रोटेरियन डॉक्टर ललिता पाराशर, रोटेरियन धर्मेंद्र, रोटेरियन डॉक्टर एच एस आहूजा, रोटेरियन डॉक्टर माया आहूजा, रोटेरियन आशु गोयल, रोटेरियन शिवानी आदया रोटेरियन शशी कौल, रोटेरियन मीनाक्षी, रोटेरियन राजेश खुराना, रोटेरियन सनी खुराना उपस्थित रहे।