Home » Uncategorized » जनता प्यास से परेशान: मुफ्त में पानी देने का वादा करने वाले आज महंगे दाम पर भी पानी के लिए सोलन की जनता को तरसा रहे हैं : शैलेंद्र गुप्ता

जनता प्यास से परेशान: मुफ्त में पानी देने का वादा करने वाले आज महंगे दाम पर भी पानी के लिए सोलन की जनता को तरसा रहे हैं : शैलेंद्र गुप्ता

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/सोलन: भाजपा सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र ने कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार ने हाल ही मे निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में वितरण का कार्य जल शक्ति विभाग करेगा, लेकिन विभाग अपनी मूल जिम्मेदारी यानी भंडारण का कार्य भी ढंग से नहीं कर पा रहा है। शैलेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस समर्थित मेयर और पार्षदों ने बड़े-बड़े दावे किए थे कि जल शक्ति विभाग को जिम्मेदारी सौंपकर जनता को बेहतर सुविधा दी जाएगी। लेकिन आज हकीकत यह है कि विभाग न तो पर्याप्त भंडारण कर पा रहा है और न ही नगर निगम वितरण को लेकर कोई ठोस व्यवस्था बना पा रहा है। नलों में पानी का समय पर न आना, कम दबाव से पानी आना और कई इलाकों में दिनों-दिनों तक पानी का न मिलना यह साबित करता है कि सरकार का फैसला पूरी तरह गलत साबित होगा। भाजपा नेता ने कहा कि सोलन तेजी से बढ़ता हुआ शहर है, जहां आबादी और शहरीकरण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में पानी जैसी बुनियादी सुविधा पर विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह शिमला में अलग जल बोर्ड का गठन किया गया है, उसी तरह सोलन को भी अलग जल बोर्ड की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल तभी शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू और पारदर्शी हो पाएगी। शैलेंद्र ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल कागज़ों में योजनाएँ बनाती है और मीडिया में बड़े-बड़े बयान देकर वाहवाही लूटने की कोशिश करती है, लेकिन धरातल पर हालात उलटे हैं। लोग पानी के लिए परेशान हैं और सरकार मौन धारण किए बैठी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की आवाज उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजनीति का विषय नहीं है बल्कि जनता के जीवन से जुड़ा सवाल है। पानी हर व्यक्ति का बुनियादी अधिकार है और इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सरकार की है। सोलन शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र ने कहा कि भाजपा हर हाल में जनता के हितों की रक्षा करेगी और जल संकट जैसे अहम मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यदि आने वाले दो-तीन दिनों में स्थिति ठीक नहीं होती तो एक जन सहयोग से बड़ा आंदोलन करेगी।

Leave a Comment