



सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सी.के.शर्मा के स्वागत के साथ हुआ। इसके उपरांत ध्वजारोहण, गार्ड ऑफ ऑनर एवं परेड का आयोजन किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजज्ज्वलन और गणेश वंदना से हुई, जिसने वातावरण को श्रद्धा और ऊर्जा से भर दिया। छात्रों ने स्वागत भाषण, डोगरी और हिमाचली नाटी जैसे लोकनृत्य, हिंदी एवं अंग्रेज़ी में देशभक्ति कविताएँ, समूहगान, देशभक्ति नाटक और नृत्यों के माध्यम से विविध प्रस्तुतियाँ दीं। भाँगड़ा की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। वहीं कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर हीरा ठाकुर, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य वीरेंद्र सहगल, डॉ. राजेंद्र कुमार सिंगला, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया तथा उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर भी उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि सी.के. शर्मा ने विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम स्वतंत्रता के जज़्बे और भारतीय संस्कृति की झलक का सुंदर संगम है। समय- समय पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में देशभक्ति की भावना बढ़ती हैं और उनके अंदर नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है।