



दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को चुनाव आयोग पर कांग्रेस और विपक्ष के आरोपों को लेकर जमकर पलटवार किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी को घेरते हुए कहा कि विपक्ष ने सिर्फ़ बवंडर नहीं, बल्कि “ब्लंडर” खड़ा किया है। अनुराग ठाकुर ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग तक विपक्ष के मार्च के दौरान हुए हंगामे पर भी राहुल गांधी को लताड़ा। उन्होंने कहा, “कल कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने बवंडर खड़ा किया। मैं कहता हूं कि यह बवंडर नहीं, ब्लंडर है। जितने आरोप लगाए गए, मैं राहुल गांधी से यही कहूंगा कि धूल आपके चेहरे पर थी, और आप आईना साफ करते रहे।
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नेतृत्व को भी निशाने पर लिया और कहा, “अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी के नेतृत्व में है। पार्टी के अंदर भी उनके नेतृत्व पर सवाल उठते हैं। जब भी वह चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं या मतदाताओं को दोषी ठहराते हैं। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस की ओर से ईवीएम पर उठाए गए आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस कहती है कि भाजपा के लिए ईवीएम में हेराफेरी की गई है। फिर कहती है कि ईवीएम पर प्रतिबंध लगाओ और मतपत्र वापस लाओ। बाद में कहती है कि ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है।” वह यह भी बोले कि कांग्रेस हर हार के बाद नए बहाने ढूंढ़ने की बजाय आत्मचिंतन करने की बजाय ईवीएम, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रहती है। अनुराग ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बिहार चुनाव हारने के बाद विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। उनका कहना था कि कांग्रेस की ओर से चुनावी हार को छिपाने के लिए यह आरोप लगाए गए। अनुराग ठाकुर का यह बयान राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग और ईवीएम पर उठाए गए सवालों पर जोरदार प्रतिक्रिया माना जा रहा है, जो भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के बीच चुनावी आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिले को और तेज कर सकता है।