Home » Uncategorized » चिट्टा तस्करी में पुलिस कांस्टेबल समेत दो गिरफ्तार…

चिट्टा तस्करी में पुलिस कांस्टेबल समेत दो गिरफ्तार…

Oplus_0

सोलन: पुलिस थाना कुनिहार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को चिट्टा (हेरोइन) की सप्लाई करते हुए पकड़ा। आरोपियों से 4.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। इनमें से एक आरोपी शिमला में एसडीआरएफ में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। पुलिस के अनुसार, 12-13 अगस्त की रात टीम को सूचना मिली कि सुबाथु की ओर से दो युवक मोटरसाइकिल पर चिट्टा लेकर आ रहे हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सनोगी के पास नाका लगाया और संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी में अंकुश कुमार (28), निवासी नम्होल, डाकखाना कुनिहार, तहसील अर्की, जिला सोलन, और नितीश (28), निवासी टियुकरी (स्यांवा), डाकखाना कुनिहार, तहसील अर्की, जिला सोलन, के पास से 4.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ ND&PS Act की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड खंगालकर दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। मामले की आगे जांच जारी है।

Leave a Comment