Home » ताजा खबरें » राजधानी शिमला के चर्चित बिशप कॉटन स्कूल के लापता तीन छात्र कोटखाई में मिले, जानिए पूरा मामला ?

राजधानी शिमला के चर्चित बिशप कॉटन स्कूल के लापता तीन छात्र कोटखाई में मिले, जानिए पूरा मामला ?

शिमला: शिमला में बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीन लापता छात्रों के मामले में बड़ी राहत की खबर आई है. शिमला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीनों बच्चों को सकुशल ढूंढ लिया है. बच्चों को कोटखाई के चैथला इलाके से बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने एक बच्चे के पिता को धमकी दी थी. शिमला के एसपी और एएसपी ने बच्चों से बात की और उनकी सुरक्षा की पुष्टि की है.

दरअसल, शनिवार को शिमला के मशहूर बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्र, जो छठी कक्षा में पढ़ते हैं, स्कूल के आउटिंग डे पर माल रोड गए थे. इन छात्रों के नाम हितेंद्र, विदांश और अंगद हैं. ये तीनों अलग-अलग शहरों से हैं – एक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, दूसरा हरियाणा के करनाल और तीसरा पंजाब के मोहाली का रहने वाला है. दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर इन्होंने स्कूल से आउट-पास लेकर बाहर जाने की अनुमति ली थी. स्कूल के नियमों के अनुसार, उन्हें शाम 5 बजे तक हॉस्टल वापस लौटना था, लेकिन वे तय समय पर नहीं लौटे. स्कूल प्रशासन ने तुरंत न्यू शिमला पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने धारा 137बी BNS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था.

पुलिस की तेज कार्रवाई
शिमला पुलिस ने बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही पूरे शहर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया. माल रोड, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बच्चों की तलाश की गई. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि तीनों बच्चों को आखिरी बार माल रोड और शहर के कुछ अन्य हिस्सों में देखा गया था. 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कोटखाई के चैथला इलाके से तीनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया. शिमला के एसपी और एएसपी ने बच्चों से मुलाकात की और उनकी सुरक्षा की पुष्टि की. इस मामले में एक अहम मोड़ तब आया, जब पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जिसने मोहाली के रहने वाले एक छात्र के पिता को धमकी भरा कॉल किया था. सूत्रों के मुताबिक, इस धमकी को बच्चों के लापता होने से जोड़ा गया था. पुलिस ने तकनीकी और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी को पकड़ा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चों का लापता होना और धमकी का सीधा संबंध है या नहीं, लेकिन पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि इस घटना के पीछे का पूरा सच सामने आ सके। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिमला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लापता तीनों स्कूली बच्चों को सकुशल ढूंढ निकाला है, जो सराहनीय कार्य है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी और उनकी जांच टीम ने मामले में बेहतरीन काम किया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विभिन्न टीमों का गठन किया और सही दिशा में जांच को आगे बढ़ाया, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि अभिभावकों ने इस दौरान प्रदेश सरकार और शिमला पुलिस पर पूरा भरोसा बनाए रखा।

Leave a Comment