



शिमला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय से ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए अभ्यर्थी 1 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान एमबीए की 500 और एमसीए के लिए 200 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान और इतिहास विषय के लिए सीटों की कोई सीमा नहीं होगी। इन विषयों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के लिए सीयू प्रशासन पहले ही सेंटर फार डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) का गठन कर चुका है। सेंटर के डायरेक्टर प्रो. विशाल सूद की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन कोर्स चार सेमेस्टर के होंगे, जिसके लिए दो-दो वर्ष का समय लगेगा। अभ्यर्थी पहली सितंबर तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमबीए और एमसीए की सीटों पर अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 2000 रुपये फीस पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा करवानी होगी।