



नेशनल डेस्क: राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिका के सामने झुकने का आरोप लगाया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयातित वस्तुओं पर कुल 50% टैरिफ लगाए जाने को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के इशारों पर नाच रहे हैं।तेजस्वी ने कहा,”ट्रंप ने 50% टैरिफ लगा दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं। वो इतने कमजोर हो गए हैं कि अमेरिका के इशारों पर नाच रहे हैं। इससे देश को भारी आर्थिक नुकसान होगा, लेकिन कोई बोलने को तैयार नहीं है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ये लोग देश को नुकसान पहुंचाएंगे और फिर बिहार आकर कहेंगे कि हम विश्वगुरु बन गए हैं।” तेजस्वी ने ट्रंप के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया। तेजस्वी बोले, “ट्रंप ये 28 बार कह चुके हैं, लेकिन पीएम ने कभी इसका खंडन नहीं किया। ये चुप्पी क्या साबित करती है। 6 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर साइन किया, जिसके तहत भारत से आने वाले सामानों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया गया। इससे पहले से मौजूद शुल्क जोड़ने पर यह कुल 50% हो गया। ट्रंप ने इसके पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत द्वारा रूस से तेल आयात को वजह बताया, जिसे उन्होंने अमेरिका के लिए “असाधारण खतरा” कहा। ये नया शुल्क 7 अगस्त से लागू हो गया है, और 21 दिन बाद पूर्ण रूप से प्रभावी हो जाएगा। सिर्फ वही वस्तुएं इससे बचेंगी जो पहले से पारगमन में हैं या जिन्हें विशेष छूट मिली है। तेजस्वी यादव ने मतदाता पहचान पत्र (EPIC) को लेकर उठे विवाद पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव आयोग से कोई नोटिस नहीं मिला, बल्कि पटना निर्वाचन कार्यालय से नोटिस आया है। उनके मुताबिक, “अगर एक ही व्यक्ति के दो EPIC नंबर हैं, तो ये गलती मेरा नहीं बल्कि संबंधित अधिकारी की है। मुझसे स्पष्टीकरण क्यों मांगा जा रहा है। तेजस्वी ने पहले आरोप लगाया था कि नई वोटर लिस्ट में उनका नाम गायब है और उनका EPIC नंबर बदल दिया गया है। लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है, और उन्होंने जो EPIC नंबर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया, वह रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।