Home » ताजा खबरें » शहडोल के न्यू गांधी चौक पर तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ओप्रशन जारी

शहडोल के न्यू गांधी चौक पर तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ओप्रशन जारी

नेशनल डेस्क: शहडोल के गांधी चौक इलाके में स्थित हरियाणा हैंडलूम नामक कॉम्प्लेक्स में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। जिसने कुछ ही देर में आसपास की दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां वहा पहुँच कर आग बुझाने में लगी है। आग किन कारणों से लगी यह अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन जिस तरह से आग सुलग रही उससे भारी नुकसान होने की संभावना है। नगर पालिका की सभी दमकल आग बुझाने में लगी हुई है और यहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं। पुलिस प्रशासन भी वहां पहुंच गया है। आज इतनी भीषण है नगर पालिका की दमकल गाड़ियाँ कम पड़ रही है। जानकारी के अनुसार देर रात में ही आग लगी है और सुबह होते-होते भीषण रूप ले लिया है। जब तक जानकारी लगी तब तक आग का रूप इतना बढ़ गया है उसे कंट्रोल करने में नगर पालिका के दमकल भी हाफने लगे।

Leave a Comment