



ग्वालियर: आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर कल रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बता दें कि शीतला माता मंदिर गेट के पास एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों के जत्थे को कुचल दिया। इस भयावह दुर्घटना में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और भारी तनाव के हालात बन गए, जिन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को कई थानों की फोर्स तैनात करनी पड़ी। हादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु ग्वालियर जिले के घाटीगांव क्षेत्र की सिमरिया पंचायत से ताल्लुक रखते थे। मृतकों की पहचान पूरन बंजारा (सीडना का चक सिमरिया), रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा (सिमरिया निवासी), और धर्मेंद्र उर्फ छोटू (घाटीगांव) के रूप में हुई है। अन्य घायल कांवड़ियों को तत्काल जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कांवड़ यात्री महादेव के अभिषेक के लिए गंगाजल लेने भदावना गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। बुधवार को गंगाजल से जलाभिषेक होना था, लेकिन उससे पहले ही यह त्रासदी हो गई।
हादसे की वजह क्या रही?
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार का टायर फटने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सीधे कांवड़ियों के जत्थे को रौंदते हुए झाड़ियों में पलट गई। कार में सवार लोग भी घायल हुए हैं, लेकिन एयरबैग खुलने की वजह से उनकी जान बच गई। सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। हादसे की खबर जैसे ही आसपास के गांवों में फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और वहां तनावपूर्ण स्थिति बन गई। हालात को संभालने के लिए पुलिस को शहर के चार थानों का बल मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने हादसे में शामिल कार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कार कहां से आ रही थी और उसमें सवार लोग कौन थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच जारी है।