Home » ताजा खबरें » उपायुक्त को ओल्ड ऐज हेल्पलाइन सोसयटी ने 51 हजार रुपए का चेक किया भेंट…

उपायुक्त को ओल्ड ऐज हेल्पलाइन सोसयटी ने 51 हजार रुपए का चेक किया भेंट…

सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा को आज यहां ओल्ड ऐज हेल्पलाइन सोसायटी सोलन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में आपदा प्रभावितों के लिए 51 हजार रुपए का चेक भेंट किया गया। इस अवसर पर ओल्ड ऐज हेल्पलाइन सोसायटी सोलन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह कंवर, महासचिव एस.आर. गर्ग, सदस्य डॉ. पंकज खुल्लर, एल.आर. नेगी, डॉ. वी.के. राय तथा रमेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment