



नेशनल डेस्क: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में फिर हंगामे के आसार हैं। इससे पहले दो दिन लगातार दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की वजह से स्थगित हो चुकी है। विपक्षी दलों के सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा और बिहार में चुनाव आयोग के SIR को लेकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। फिलहाल संसद चलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। बता दें कि राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, रानानी अशोकराव पाटिल, सैयद नसीर हुसैन और रंजीत रंजन कार्य स्थगन को लेकर प्रस्ताव दे चुके हैं। तीनों सांसद बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चर्चा की मांग कर रहे हैं। राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी भी मामले में कार्य स्थगन का प्रस्ताव दे चुकी हैं। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक करार दे चुके हैं। सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष के सांसद संसद के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को सदन की कार्यवाही जैसे ही 11 बजे शुरू हुई, विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पहले दोपहर 12 बजे तक, बाद में दोपहर 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। बाद में हंगामा शांत न होता देख कार्यवाही को पूरे दिन के लिए टाल दिया गया। सोमवार को भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली थी। वामदल भी एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर अड़े नजर आ रहे हैं। सीपीआई सांसद पी संदोष कुमार ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है।