Home » Uncategorized » पाकिस्तान के खिलाफ नरम नहीं पड़ रहे भारत के तेवर, अब उठाया गया ये बड़ा कदम

पाकिस्तान के खिलाफ नरम नहीं पड़ रहे भारत के तेवर, अब उठाया गया ये बड़ा कदम

Oplus_131072

नेशनल न्यूज: भारत-पाकिस्तान संघर्ष थमने के बाद भी अब दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया था। अब इंडियन एयरस्पेस में एंट्री पर बैन लगाने वाले नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) की अवधि को सरकार ने आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त तक बढ़ा दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसके चलते भारत ने पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने इसे नाकाम कर दिया था। अब भारतीय एयरस्पेस में प्रतिबंध बढ़ाने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया। मोहोल ने जानकारी दी कि एयरस्पेस बैन को बढ़ा दिया गया है। नोटिस टू एयरमेन (नोटम) को आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त 2025 तक एक्सटेंड किया गया है।

Leave a Comment