



सोलन: हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा-महलोग इकाई की मासिक बैठक जिया लाल ठाकुर की अध्यक्षता में पट्टा महलोग में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पेंशनरों के देय भत्तों के प्रति सरकार के उपेक्षा पुर्ण रवैए से पेंशनर काफी आक्रोशित दिखे। आज तक पेंशनरों की दो महंगाई भत्ते की किश्तों का एरियर और पिछले कई वर्षों से चिकित्सा बिलों के भुगतान नहीं होने से पेंशनर में काफी रोष दिखा। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ते की तीन और किश्तें देय है। जिसकी अधिसूचना आज तक जारी नहीं हुई है। सबसे बड़ी आश्चर्यजनक, असंवेदनशील और शर्मनाक बात यह है कि इस सरकार से पुर्व आज तक ऐसा नहीं हुआ कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर लिव-इन कैशमैंट, ग्रेच्युटी और कम्यूटेशन एकमुश्त नहीं मिला हो। परन्तु इस सरकार के कार्यकाल में यह भी हुआ है, आज तक 01जनवरी 2016 से 31जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर ना तो पुरा लिव-इन कैशमैंट,ग्रेच्युटी और कम्यूटेशन का पैसा मिला है जबकि 01जनवरी 2016 से पुर्व और 31जनवरी 2022 के पश्चात सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को यह पैसा एकमुश्त मिल चुका है। सबसे बड़ी असंवेदनशीलता तो इस बात की है कि हमारे बहुत से पेंशनर भाई बगैर अपना यह पैसा लिए बिमारी और पैसों की तंगी में ही इस दुनिया को छोड़ गए हैं। इसके अतिरिक्त छटे वेतन आयोग द्वारा निर्धारित पे/पेंशन एरियर भी बहुत से पेंशनरों का बकाया पड़ा है। हालांकि जिला सोलन के पेंशनरों ने इस सन्दर्भ में सभी सब डिवीजन मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन रोष रैली निकाल कर एस डी एम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा है। जिसका अगला चरण जिला मुख्यालय सोलन में 25 जुलाई 2025 को होगा। फिर भी यह इकाई सरकार से निवेदन करती है कि अतिशीघ्र पेंशनर्स की संयुक्त सलाहकार समिति का गठन करके बातचीत के लिए बुलाया जाए ताकि पेंशनर्स की समस्याओं का हल शान्ति पुर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हो सके। इस अवसर पर इकाई के वरिष्ठ उप प्रधान हरि सिंह वर्मा, महासचिव देव करण कौशल, कोषाध्यक्ष ए आर भाटिया, इकाई के पुर्व प्रधान और वर्तमान में जिला प्रतिनिधि बलदेव सिंह, चण्डी -घड़सी इकाई के प्रधान पी सी वर्मा, कमल शर्मा, राम करण, जगदीश शर्मा, लछमी राम, रतिराम, हेमराम, गीता राम, गुरुदेव, सुन्दर लाल, सीताराम, पार्वती देवी, नागो देवी, इत्यादि गणमान्य पेंशनर मौजूद रहे।