Home » क्राइम » सोलन में चिट्टा सप्लाई करते दो युवक गिरफ्तार…

सोलन में चिट्टा सप्लाई करते दो युवक गिरफ्तार…

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/सोलन/कुमारहट्टी: जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई (SIU) की टीम ने थाना धर्मपुर के क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम के चलते गुप्त सूत्रों से सूचना के आधार पर एक स्कॉरपियो गाड़ी से चिट्टा सप्लाई  करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि पट्टा मोड़ के पास फोरलेन के नीचे एक स्कॉर्पियो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में खड़ी है, जिसमें दो युवक सवार हैं। सूचना के अनुसार, उक्त युवक चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने के इरादे से क्षेत्र में आए हैं और इसे कुमारहट्टी क्षेत्र में बेचने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही SIU टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी की घेराबंदी की। वहीं वाहन में मौजूद दोनों युवकों की पहचान भारत भूषण पुत्र छगाराम निवासी गांव रोलावाला, डाकघर लोधी माजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन (32) और मुकेश शर्मा पुत्र रोशन लाल निवासी गांव शमलाटी मझजाव, डा०पा० नैनाटिक्कर, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर (28) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से लगभग 5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस थाना धर्मपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह नशा कहां से लेकर आए थे और इसका नेटवर्क किन-किन इलाकों में फैला हुआ है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment