Home » ताजा खबरें » राज्य कर व आबकारी विभाग ने जी एस टी अधिनियम के तहत परवाणू के पांच कारोबारियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही…

राज्य कर व आबकारी विभाग ने जी एस टी अधिनियम के तहत परवाणू के पांच कारोबारियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही…

लाइव हिमाचल/सोलन: राज्य कर व आबकारी विभाग के दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणू ने चालू वितीय वर्ष 2025-26 में परवाणू क्षेत्र में संचालित पांच फर्मों का रिकार्ड एक साथ जी एस टी कानून के अंतर्गत खंगाला गया। जानकारी के अनुसार दक्षिण प्रवर्तन परवाणू ने गत माह में जी एस टी कानून के तहत परवाणू की एक फर्म को 5.90 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में नोटिस जारी किया व आगामी जांच में उक्त फर्म से जुड़ी इन फर्मों को भी बड़ी टैक्स चोरी की आशंका के चलते इन पांच फर्मो में कार्यवाही की गई है। विभाग को शरुआती जांच में पता चला है कि इन फर्मों ने लगभग 70 करोड़ की बोगस खरीद पेपरों में दर्शाई है जिसमे लगभग 13 से 14 करोड़ की टैक्स चोरी होने की आशंका है। यह कार्यवाही बोगस बिल के आदान प्रदान पर की गई है जांच में पाया गया कि उक्त फर्मों द्वारा दिल्ली व अन्य राज्यों से दर्शाई गई खरीद वास्तव में पेपरों में ही दिखाई जा रही है जिसकी गहनता से जांच चल रही है। जांच में यह भी पाया गया है कि केवल एक सामान्य कमरे को फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया है जिसमे न कोई स्टॉक पाया गया जबकि कारोबारी के विवरणी अनुसार करोड़ो की खरीद दिखाई गई है। विभाग ने सभी पांच फर्मो का रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया है और गहनता से जांच चल रही है। जांच में यह भी पता चला है कि इन सभी फर्मों आई टी प्रोडक्ट्स, टी वी पैनल्स और स्क्रेप का कारोबार दिखाया है कुछ फर्मों ने विवरणी में इमोर्ट दिखाई है जबकि उसके कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही किये है। यह भी जानकारी मिली है कि इन कुछ फर्मों में एक नेपाली जीत बहादुर जिसने टीम को बतौर चौकीदार बताया और इन फर्मो में जो दस्तावेज मिले है उनके आधार कार्ड पैन कार्ड जी एस टी नम्बर लेने के लिए इस्तेमाल हुए है जो कि यूपी और हरियाणा से बताए है जो आज दिन तक नोटिस देने पर विभाग में उपस्थित नही हुए है। वहीं दक्षिण प्रवर्तन जोन के सयुंक्त आयुक्त राज्य कर व आबकारी जी डी ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त फर्मों को इसी माह में रेड किया गया व कार्यवाही को अंजाम देते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है राजस्व दृष्टि के माध्यम से इस तरह की कार्यवाही भविष्य में जारी रहेगी व इस जोन में संचालित बोगस बिलो की फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए गठित टीमें जिला शिमला, सिरमोर व सोलन से बुलाई गई थी इन टीमों ने पांच फर्मों में एक साथ कार्यवाही को अंजाम दिया व फर्मों का सारा रिकार्ड अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। संयुक्त आयुक्त ने यह भी बताया कि उक्त फर्मो ने अपने रजिस्टर्ड जी एस टी में काम कुछ दिखाया और व्यापार कुछ और किया जिसे गहनता से जांचा जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि इसके पीछे कोई मास्टर माइंड है जो इन फर्मों को चला रहा है उसे लेकर भी एक अलग जांच चल रही है। इस कायर्वाही में तीनो जिलों के सहायक आयुक्त पूनम ठाकुर, सुरेंदर ठाकुर, मोनिका अत्रिय, गुरबचन सिंह, विपिन पोसवाल के इलावा राज्य कर अधिकारी विजय कुमार, मनोज सचदेवा, ध्यान सिंह, दिग्विजय, रीमा सूद, कुस्मिता, मुक्ता, लेखराज व कार्यालय स्टाफ बिंदु बक्शी, तरसेम, रमेश विभिन्न टीमों में शामिल रहे व ये कारवाही देर शाम तक चलती रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]