Home » ताजा खबरें » सभी के सहयोग से सफल होगा नशा मुक्त भारत अभियान-2 :उपायुक्त

सभी के सहयोग से सफल होगा नशा मुक्त भारत अभियान-2 :उपायुक्त

. मानसिक स्वास्थ्य के लिए टॉल फ्री नम्बर 14416 के बारे में जागरूक करने के निर्देश

सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जाएगा। मनमोहन शर्मा आज यहां मादक पादर्थों एवं नशा मुक्त भारत अभियान-2 के अंतर्गत ज़िला स्तरीय कार्य योजना की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूचे समाज पर विपरीत असर डाल रही है। उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य व आर्थिक हानि के साथ-साथ सामाजिक सम्मान पर भी दुष्प्रभाव डालता है और नशे का सेवन एक व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिवार और समाज को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में 20 जून से 31 अगस्त, 2025 तक भांग उखाड़ो अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए वन विभाग, पंचायती राज संस्थाओं, स्वास्थ्य विभाग तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें जहां भांग के पौधे पाए जाते है ताकि इन्हें सफलतापूर्वक समाप्त किया जा सके। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर स्कूलों में बच्चों को नशा निवारण पर व्याख्यान के माध्यम से जागरूक करें तथा इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग से सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए कि वह मानसिक स्वास्थ्य के लिए टॉल फ्री नम्बर 14416 के बारे में सभी को जागरूक करें। उन्होंने इस टॉल फ्री नम्बर के विषय में सभी स्कूलों में छात्रों को जागरूक करने और विद्यालयों में इस नम्बर की जानकारी देने के निर्देश दिए। मनमोहन शर्मा ने निर्देश दिए कि यदि सोलन ज़िला के किसी क्षेत्र में अफीम की खेती पाई जाती है तो उसे भी नष्ट किया जाए। उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए कि ज़िला में दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित बनाएं कि कोई भी दवा चिकित्सक के लिखित परामर्श के बिना न दी जाए। उन्होंने इस दिशा में नियमित कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशे की समस्या में बढ़ौतरी दृष्टिगोचर हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान-2 के तहत 272 ज़िलों को चिन्हित किया गया है जिसमें सोलन ज़िला भी शामिल है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा, पंचायती राज, स्वास्थ्य, पुलिस, आबकारी, परिवहन, पर्यटन, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को अपने-अपने विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त कर बहुमूल्य सुझाव शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार चंदेल, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम सिंह कायथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राकेश प्रताप, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिन्द्र राणा, सहायक अरणयपाल चन्द्रिका शर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गगनदीप राज हंस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]