Home » ताजा खबरें » हिमाचल में अगले 5 दिन साफ रहेगा मौसम:तापमान में 5 डिग्री की होगी बढ़ोतरी…

हिमाचल में अगले 5 दिन साफ रहेगा मौसम:तापमान में 5 डिग्री की होगी बढ़ोतरी…

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मई की शुरुआत से जारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब मौसम के मिजाज में बदलाव आने वाला है. अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन अधिकांश इलाकों में धूप खिली रहेगी. इसके चलते तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. बीते डेढ़ हफ्ते से बारिश और ऊंचे इलाकों में हल्के हिमपात के कारण तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया था. इससे प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ था और गर्मी का असर न के बराबर था. लेकिन अब तापमान के बढ़ने से पहाड़ों में भी गर्मी का एहसास होने लगेगा।

मनाली समेत कई जगह सामान्य से कम तापमान
मनाली का अधिकतम तापमान फिलहाल सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस कम है और यह 18.4 डिग्री पर दर्ज किया गया. इसी तरह केलांग में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री (4 डिग्री कम), भुंतर में 28.8 डिग्री (2.1 डिग्री कम) और कल्पा में 18.8 डिग्री (1.5 डिग्री कम) दर्ज हुआ है। प्रदेश में इस बार मई महीने की शुरुआत में ही अच्छी बारिश दर्ज की गई है. 1 से 12 मई के बीच प्रदेश में सामान्य से 25% अधिक बारिश हुई है. जहां इस अवधि में औसतन 26.5 मिलीमीटर बारिश होती है, वहीं इस बार 33.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. सिरमौर जिले में सामान्य से 355% अधिक बारिश हुई है. यहां मई के पहले 12 दिनों में 78.7 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सामान्य औसत मात्र 17.3 मिलीमीटर है. बिलासपुर में भी 241% अधिक बारिश दर्ज हुई. यहां 47.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सामान्य मात्रा 14 मिलीमीटर है. कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं अब जब मौसम साफ रहेगा तो और तापमान बढ़ेगा, तो प्रदेश के अधिकांश इलाकों में गर्मी फिर से महसूस होने लगेगी. हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह-शाम की ठंडक बनी रहेगी, जिससे पर्यटकों को मौसम का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]