



India-Pakistan Tensions Live Updates: भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग करके आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता बताई. रक्षा मामलों के विशेषज्ञ एवं रिटायर्ड मेजर जनरल पी. के. सेहगल ने कहा कि हिंदुस्तान की सेना बहुत मजबूत है, इसे पूरी दुनिया ने देखा. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के साथ डीजीएमओ स्तर की वार्ता सोमवार को दोपहर 12 बजे होगी. इस दौरान किसी और मुद्दे पर बात नहीं की जाएगी।
दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिलहाल विमानों का परिचालन सामान्य है, हालांकि बदलती वायु सीमा स्थितियों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कुछ उड़ानों के समय और सुरक्षा जांच में देरी हो सकती है. रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली लगभग 100 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के कम से कम 32 हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी करते हुए अस्थायी रूप से उड़ान परिचालन बंद कर दिया गया था।
पीएम मोदी के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. इस बैठक में CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद हैं. ये बैठक आज दोपहर 12 बजे दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) में होने वाली बातचीत से ठीक पहले हो रही है।
ऑपरेशन सिंदूर में ‘गेम चेंजर’ साबित हुए स्वदेशी हथियार, पाक के पास नहीं था तोड़… रक्षा मंत्री के पूर्व सलाहकार
रक्षा मंत्री के पूर्व सलाहकार और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख रहे डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर जीता क्योंकि भारत के ‘स्वदेशी’ हथियार सिस्टम जैसे ब्रह्मोस, आकाश और एंटी-ड्रोन सिस्टम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।