Home » ताजा खबरें » चंबा में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौके पर हुई मौत

चंबा में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौके पर हुई मौत

लाइव हिमाचल/चंबा: चंबा जिले में एक बार फिर सड़कों की खतरनाक स्थिति और अनियंत्रित वाहन हादसे की वजह बन गए। लाहड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर बीती रात एक मारुति कार गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा दवालु पुल के समीप उस वक्त हुआ जब कार बनीखेत से लाहड़ की ओर जा रही थी। चालक अमित कुमार उर्फ लकी कार को चला रहा था। वाहन जैसे ही पुल के पास पहुंचा, वैसे ही वह अनियंत्रित होकर खाई में समा गया। स्थानीय निवासियों और पुलिस की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें घायलों को खाई से निकालकर डलहौजी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। कार में सवार चार युवकों की पहचान अमित कुमार, अशोक कुमार (निवासी लाहड़), महेंद्र सिंह (निवासी त्रिठ्ठा) और देवराज (निवासी बैटणा) के रूप में हुई है। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने अमित और अशोक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, महेंद्र और देवराज की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। हादसे के पीछे तकनीकी खामी है या चालक की लापरवाही, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। गौरतलब है कि यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब जिले में एक के बाद एक सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। महज दो दिन पहले सलूणी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पलटने से 20 लोग घायल हो गए थे। इन घटनाओं ने क्षेत्र की सड़कों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए और हाईवे पर उचित संकेतक और बैरियर लगाए जाएं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]