



मंडी : शहर के रामनगर वार्ड में स्थित विशाल मेगा मॉर्ट में शुक्रवार सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। यह आग मॉर्ट की चौथी मंजिल पर स्थित कंट्रोल सर्वो पैनल में लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। सुबह करीब 10 बजे जैसे ही विशाल मेगा मॉर्ट की बिजली गुल हुई तो सुरक्षा योगराज कर्मी चौथी मंजिल पर लगे कंट्रोल सर्वो पैनल की जांच करने के लिए गया। उसने वहां देखा कि पूरे पैनल में आग भड़क उठी है। उसने तुरंत इसकी सूचना मॉर्ट के प्रभारी को दी। उन्होंने अपने पास मौजूदा संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच मिनट में मौके पर पहुंचकर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई को अमल में लाते हुए आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि कंट्रोल सर्वो पैनल पूरी तरह से जल गया है जिसकी कीमत 4 से 5 लाख रूपए आंकी जा रही है। इससे पूरे मॉर्ट की बिजली कंट्रोल की जाती है। सब फायर ऑफिसर मुनीश कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के चलते आग ज्यादा नहीं भड़की और इस पर समय रहते काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि यह घटना सुबह के समय घटी। क्योंकि सुबह के समय यहां लोगों का आना-जाना कम ही रहता है। दोपहर के बाद या फिर शाम के समय यहां काफी संख्या में लोग खरीददारी करने आते हैं। शहर के बीचों बीच स्थित इस विशाल ईमारत में यदि आग भड़क जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।