



लाइव हिमाचल/घुमारवीं : थाना घुमारवीं के अंतर्गत दकड़ी चौक में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने कश्मीर मूल के युवकों को पंजीकरण करवाने के लिए कहा तो एक युवक ने कुल्हाड़ी उठाकर उसे डराने की कोशिश की। दुकानदारों और लोगों ने आरोपितों को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मचारी दकड़ी चौक पर अपनी सेवाएं दे रहा था, तो वहां से जा रहे कुछ लकड़ी का काम करने वाले कश्मीरी को पहचान पत्र दिखाने की मांग की। पहचान पत्र दिखाने से परहेज करते हुए उन्होंने पुलिस कर्मचारी को डराना शुरू कर दिया और भागने का प्रयास किया। ये 5 लोग थे, जो घुमारवीं बाजार में ही किराए के कमरे में रहते हैं तथा लकड़ी काटने का काम करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति ने पुलिस को डराने के लिए कुल्हाड़ी भी दिखाई और वहां से भागते हुए बाइक वाले को कुल्हाड़ी से टकराकर उसकी बाइक भी गिरा दी। हालांकि लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, अन्य 4 व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सभी लोगों को पकड़ लिया गया है और मैडीकल करवाया गया है। घटना का पता चलने पर आसपास के दुकानदार और लोग मौके पर पहुंचे और युवकों को पकड़ने की कोशिश की। स्वयं को घिरता देख युवक वहां से भाग गए, जिन्हें घुमारवीं बाजार में लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने युवकों को हिरासत में लिया और पुलिसकर्मी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। युवकों से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।