Home » ताजा खबरें » नाहन कुमारहटी NH 907ए पर पिकअप और कैंटर में हुई टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

नाहन कुमारहटी NH 907ए पर पिकअप और कैंटर में हुई टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

नाहन : जिला सिरमौर के नाहन कुमारहटी नेशनल हाईवे 907ए पर मध्य रात्रि 2:00 बजे एक पिकअप व कैंटर की बनाहां की सेर के पास टक्कर हो गई। उत्तर प्रदेश की ओर जा रही तेज रफ्तार व अनियंत्रित पिकअप नंबर यूके 07सीडी3316 ने नाहन से सोलन की ओर जा रहे कैंटर नंबर एचपी 71-7337 में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद पिकअप में लदे तीन में से दो खच्चरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों गाड़ियों के चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें की हादसे के बाद सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों चालकों (कैंटर चालक योगेश व पिकअप चालक सहबाज) को डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पच्छाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद फिरोज पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गांव राहतपुर डाकघर सहारनुपर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनोर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि यह खच्चरों के साथ मजदूरी का कार्य करता है। पिछले पांच माह से सरसु गांव में अपनी खच्चरों से चीड की लकड़ी के ढुलान का काम पूरा कर रात को वापिस उत्तर प्रदेश पिकअप से जा रहा था। पिकअप चालक सहबाज ने तेज गति से ओवरटेक करते हुए सामने नाहन की तरफ से आ रहे कैंटर के साथ टक्कर मार दी। टक्कर होने के बाद इस पिकअप गाड़ी से दो खच्चरे रोड के दाहिनी तरफ सड़क किनारे गिर गए। इस हादसे में दो खच्चरों की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]