



Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में 1 से 3 मई तक हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का अनुमान जताया है. इसके चलते 11 जिलों में पीली चेतावनी जारी की गई है, जो गुरुवार से रविवार तक प्रभावी रहेगी. शिमला मौसम केंद्र ने आंधी और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की संभावना जताई है. राज्य में 2 मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे 4 मई को व्यापक वर्षा की संभावना है. लाहौल-स्पीति को छोड़कर लगभग पूरा प्रदेश इससे प्रभावित रहेगा. मंडी जिले के पंडोह में स्थित भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते सुरक्षा सलाह जारी की है. स्थानीय निवासियों और मजदूरों को अगले 24 घंटों में नदी किनारे जाने से परहेज करने को कहा गया है. बर्फ पिघलने से जलग्रहण क्षेत्र में प्रवाह बढ़ने पर स्पिलवे गेट के माध्यम से पानी छोड़ा जाएगा ताकि निचले इलाकों में संभावित खतरे को टाला जा सके। इस बीच, राज्य में तापमान स्थिर बना हुआ है. ऊना 38.6°C के साथ सबसे गर्म और केलांग 4.3°C के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में 3-5°C और न्यूनतम तापमान में 2-4°C गिरावट का अनुमान जताया है. यह बारिश ऐसे समय में हो रही है जब राज्य पहले ही सूखे जैसे प्री-मानसून मौसम का सामना कर चुका है. 1 मार्च से 30 अप्रैल के बीच केवल 112.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 36% कम है. चंबा में सबसे ज्यादा 52% और मंडी में सबसे कम 2% बारिश की कमी देखी गई।