Home » ताजा खबरें » हरियाणा का बड़ा चिट्टा सप्लायर सोनू भिवानी से गिरफ्तार…

हरियाणा का बड़ा चिट्टा सप्लायर सोनू भिवानी से गिरफ्तार…

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/सोलन : सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े मामले में अहम सफलता हासिल की है। इस अभियोग में पहले ही कैथल (हरियाणा) निवासी दो आरोपी – प्रदीप और मोहित को 157 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि इस खेप का मुख्य सप्लायर एक अन्य व्यक्ति सोनू पुत्र स्वर्गीय वेदपाल, निवासी गांव व डाकघर कलायत, तहसील कलायत, जिला कैथल (हरियाणा), उम्र 30 वर्ष भी है। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने भिवानी (हरियाणा) में दबिश देकर आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक टाटा नेक्सॉन कार भी जब्त की है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सोनू हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में चिट्टा सप्लाई करने वाला बड़ा तस्कर है। उसके विरुद्ध पहले से पुलिस थाना कलायत (हरियाणा) में एक मामला दर्ज है, जिसमें 24 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। वहीं पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]