



लाइव हिमाचल/सोलन: धर्मपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सात साल से फरार चल रहे चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि भाग चन्द पुत्र मोहन लाल निवासी गांव फागली, डाकघर नाभा, तहसील व जिला शिमला (हि.प्र.), उम्र 28 वर्ष को जिला शिमला के संजौली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। भाग चन्द के खिलाफ थाना धर्मपुर में वर्ष 2017 में धारा 379 और 411 भा.दं.स. में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। वह कई बार अदालत में पेश नहीं हुआ, जिस कारण न्यायालय द्वारा उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था, जिसकी तलाश में धर्मपुर थाना की पुलिस लगातार जुटी हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे आखिरकार संजौली से गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं इस मामले की आगामी जांच अभी जारी है।