Home » Uncategorized » नौणी विश्वविद्यालय की कैंटीन में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक…

नौणी विश्वविद्यालय की कैंटीन में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक…

लाइव हिमाचल/सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की कैंटीन में भीषण आग लग गई है। आग रात करीब दो बजे लगी और देखते ही देखते कैंटीन को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कैंटीन में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस आग में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उधर, आग लगने की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आग फैलने से बच गई। राहत की बात यह रही कि घटना के वक्त कैंटीन में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि यह कैंटीन उदय ठाकुर नामक व्यक्ति चला रहा था। वहीं, आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, दमकल विभाग और प्रशासनिक अधिकारी आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच कर रहे हैं। विश्विद्यालय प्रशासन ने इस दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी।

Leave a Comment