



राजपुरा: राजपुरा की तीन बच्चों की 50 वर्षीय मां ने बीते सप्ताह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुये मास्टर गेम्स में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता। इसी के चलते गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के प्रधान व अन्य सदस्यों की ओर से महिला लीला रानी व उनके पुत्र जो ग्रास आर्टिसट है को सम्मानित किया गया। गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान अबरिंदर सिंह कंग ने बताया कि राजपुरा निवासी ग्रास आर्टिस्ट अभिषेक ने अपनी कला से विदेशों तक नाम कमाया है, वहीं उनकी माता लीला रानी ने लगभग 50 वर्ष की आयु में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत कर इलाके का नाम रोशन किया है। इसी के चलते लीला रानी को आज सम्मानित किया गया है। इस मौके पर लीला रानी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि लगभग दो तीन वर्ष पहले उनकी बेटी एनसीसी ट्रेनिंग के लिये मोहाली जाती थी तो वह भी उसके साथ जाती थी। वहीं पर बिना किसी काम से बैठने पर वह भी पिस्टल शूटिंग करने लगीं।