



अमरोहा : इंडियन आइडल सीजन12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में सिंगर पवनदीप और उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया. हादसा अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हुआ. उत्तराखंड से दिल्ली जाते वक्त सिंगर पवनदीप की गाड़ी हाईवे पर खड़ी केंटर में पीछे से जाकर टकरा गई. इस सड़क हादसे में सिंगर पवन दीप समेत दों अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को गभीर हालत मे उपचार के लिए दिल्ली के रेफर किया गया है. हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आस पास हुआ. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ. अभी तक उनकी मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं की गई है. लेकिन जानकारी के मुताबिक पवनदीप के बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोट लगी है।
दरअसल, सिंगर पवनदीप राजन अपने दो अन्य साथियों के साथ एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. वह थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर थे. एमजी हेक्टर कार के जरिये वह उत्तराखंड से दिल्ली की तरफ से जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक उनके ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. उसी वक्त सामने की तरफ से केंटर था. यह हाइवे पर खड़ा हुआ था. जैसे ही गाड़ी चला रहे शख्स की नींद आई तो उसकी कार सामने खड़े केंटर में जा घुसी. इस हादसे में पवन दीप और उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।