Home » ताजा खबरें » प्रदेश में शिक्षा, खेल और समाज कल्याण की स्थिति जांचने आएंगे 31 सांसद

प्रदेश में शिक्षा, खेल और समाज कल्याण की स्थिति जांचने आएंगे 31 सांसद

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा, खेल और समाज कल्याण की स्थिति जांचने के लिए 31 सांसदों की कमेटी वीरवार शाम शिमला पहुंचेगी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह की अगुवाई में कमेटी हिमाचल सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेगी। शुक्रवार को सांसदों की कमेटी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगी। विभागों की ओर से कमेटी के समक्ष प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। संसद कमेटी को शिमला के पोर्टमोर और टुटू स्कूल का निरीक्षण करवाने की योजना भी है। शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल पर विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में 2 मई को शिमला में उच्च-स्तरीय अध्ययन दौरा करेगी। यात्रा का उद्देश्य शिक्षा और सामाजिक कल्याण क्षेत्रों में विभिन्न केंद्रीय और राज्य पहलों का आकलन और समीक्षा करना है। आधिकारिक संचार के अनुसार, यह यात्रा समग्र शिक्षा अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों, शक्ति सदनों और वन स्टॉप सेंटरों के कामकाज और उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षण और संकाय नियुक्तियों की स्थिति सहित प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन के मूल्यांकन पर केंद्रित होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]