Home » ताजा खबरें » राजधानी शिमला में आवारा कुत्ताें का आंतक, तीन स्कूली बच्चों पर किया हमला

राजधानी शिमला में आवारा कुत्ताें का आंतक, तीन स्कूली बच्चों पर किया हमला

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बंदरों के बाद अब आवारा कुत्तों का भी आतंक देखने को मिल रहा है. यहां पर संजौली में ढली टनल के पास तीन बच्चों पर लावारिस कुत्तों ने हमला किया. इस हमले में दो छात्र लहूलुहान हुए हैं. बुधवार सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच की घटना है. वहीं, बच्चे के पिता कर्मचंद भाटिया ने अब मेयर दफ्तर के सामने धरना दिया है. जानकारी के अनुसार, बच्चे स्कूल आ रहे थे. ढली टनल के पास लावारिस कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. टांगों पर गहरे घाव पड़े हैं. तीनों बच्चों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल लाया गया है.

सुबह सुबह किया हमला, स्कूल जाने की थी तैयारी

मामले पर स्कूली छात्र के पिता कर्मचंद ने नगर निगम मेयर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. स्कूली बच्चे की पिता कर्मचंद भाटिया ने कहा कि हर दिन ऐसे मामले हैं. आज मेरे बेटे को काट दिया और अन्य बच्चों को भी काटा, लेकिन कोई इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. उन्होंने बताया कि उनका बच्चा केंद्रीय विधालय जाखू में पढ़ता है और सुबह पर बस का इंतजार कर रहे थे तो उसकी बॉल पास में गिर गई, जिसे लाने के लिए बच्चा गया तो 8-10 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे काट लिया.  उन्होंने कहा कि ऐसे में कब नगर निगम कार्रवाई करेगा.  वहीं, नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इस मामले को लेकर बुधवार को हाउस में मामला लाया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]