Home » ताजा खबरें » पहलगाम आतंकी हमला: पूर्व CM ने मांगा कांग्रेस के 2 मंत्रियों का इस्तीफा तो सुक्खू बोले-गमगीन माहौल में तो जयराम डांस कर रहे थे…

पहलगाम आतंकी हमला: पूर्व CM ने मांगा कांग्रेस के 2 मंत्रियों का इस्तीफा तो सुक्खू बोले-गमगीन माहौल में तो जयराम डांस कर रहे थे…

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/शिमला : पहलगाम आतंकी हमला को लेकर हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार और भारतीय जनता पार्टी में वर्डवॉर छिड़ गया है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और सीएम सुक्खू में वार और पलटवार का दौर शुरु हुआ है. जयराम ठाकुर के प्रेस कॉन्फ्रेस में बयान के बाद अब सीएम सुक्खू ने उन पर पलटवार किया है और कहा कि जब देश गम में डूबा हुआ था तो जयराम ठाकुर डांस कर रहे थे. दरअसल, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार के मंत्रियों के पहलगाम हमले को लेकर दिए गए बयानों पर बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जयराम ठाकुर ने मंत्री जगत सिंह नेगी और चंद्र कुमार का इस्तीफा मांग लिया. भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम अपने मंत्रियों की जुबान पर लगाम लगाएं और चंद्र कुमार और जगत नेगी को मंत्रिमंडल से हटाया जाए. जयराम बोले कि राहुल गांधी को देश गंभीरता से नहीं लेता है और हमले के बाद राहुल गांधी ने अच्छा संदेश दिया था। वहीं, इन आरोपों की बौछार के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार करते हुए जय राम ठाकुर को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि जिस दिन राष्ट्रभक्ति की बात आई, उस दिन जय राम ठाकुर मंच पर नाच रहे थे. पूरा देश पहलगाम हमले के बाद शोक में डूबा था और नेता प्रतिपक्ष जश्न मना रहे थे. जो नेता खुद देश के बलिदानियों की भावनाओं को नहीं समझते, वो दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए असंख्य बलिदान दिए हैं। सीएम ने यह भी कहा कि जय राम ठाकुर को आने वाले वक्त में प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ने वाले नेता के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेश के संसाधनों को लुटाया और हम आज उन नुकसानों की भरपाई करने में जुटे हैं. भाजपा हाथी के दांतों जैसी पार्टी है दिखाने के कुछ और, और असलियत में कुछ और. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि यह वक्त राजनीतिक मतभेदों का नहीं, बल्कि एकजुटता का है. आतंकवाद के खिलाफ जो भी कदम केंद्र सरकार उठाएगी, कांग्रेस पार्टी उसका पूरा समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी स्पष्ट कर चुके हैं कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी निर्णय लेंगे, कांग्रेस उसके साथ खड़ी होगी. राहुल गांधी, हिमाचल सरकार और पूरी पार्टी चट्टान की तरह देश के साथ है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी एक पार्टी की नहीं, पूरे देश की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]