



लाइव हिमाचल/सोलन : सोलन धर्मपुर के मझोलटी भारती गांव में एक लाइसेंसी बंदूक और तीन कारतूस चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनांक 27 अप्रैल को गाँव मझोलटी भारती निवासी लीलादत ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपार्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 25-04-2025 को इन्होने अपनी लाइसेंसी बन्दूक को सफाई करने के उपरांत अपने घर में पूजा के कमरा में रख दिया था तथा कमरा के दरवाजे को अच्छी तरह से कुण्डी लगाकर बंद कर दिया था। दिनाक 27-04-2025 को जब यह उक्त कमरा में पूजा करने के लिए गए तो इनकी लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर व 03 कारतूस वहां से गायब पाए गए। वहीं एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता लीलादत ने अपने स्तर पर बंदूक की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। उन्हें शक है कि 26 अप्रैल को दिन के समय कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बंदूक चुराकर ले गया। इस शिकायत के आधार पर धर्मपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि धर्मपुर पुलिस ने इस पर त्वरित करवाई करते हुए चोरी हुई बंदूक को लीलादत के घर के पास जंगल में झाड़ियों के बीच से बरामद किया है। बंदूक और कारतूस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल अभी पुलिस यह पता लगाने में कोशिश कर रही है कि बंदूक चोरी करने वाला व्यक्ति कौन था। इस मामले में संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस गहनता से जांच कर रही है।