



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में गर्मी के सीजन में सर्दी का एहसास हो रहा है. बारिश और बर्फबारी के साथ साथ लैंडस्लाइड भी देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में बीते दो रोज से बारिश, बर्फबारी, आंधी तूफान की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस वजह से बागवानों को नुकसान भी पहुंचा है. लेकिन बारिश की वजह से लोग और किसान खुश हैं. क्योंकि गर्मी से राहत मिली है, वहीं, फसलों को भी फायदा होगा. उधर, लाहौल घाटी में लैंडस्लाइड की वजह से 130 पुलिस जवानों सहित 200 लोग फंस गए. दरअसल, लाहौल घाटी में गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. घाटी के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. लाहौल घाटी में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. ऊंचाई वाले इलाक में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. अप्रैल महीने में भी जनवरी-फरवरी जैसा माहौल दिखने लगा है. बर्फबारी के चलते घाटी का सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. हालांकि, बर्फबारी के चलते दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग, जो हाल ही में खुला था, वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. तांदी-उदयपुर-पांगी सड़क मार्ग के अंतर्गत काडू नाले के आसपास भूस्खलन के चलते पांगी सड़क मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. वहीं, घाटी के किसान और बागवान काफी खुश नजर आ रहे हैं. घाटी में लंबे समय से सूखे जैसे हालात बन गए थे, जिससे किसानों को फसल बिजाई में दिक्कत हो रही थी. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में नमी लौटने से किसान और बागवान काफी खुश हैं. गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे के उपरांत जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हुई, जिसके पश्चात सिस्सू क्षेत्र से लगभग 800 से 1200 पर्यटक वाहन मनाली की ओर रवाना हो रहे थे. सभी पर्यटकों को मनाली की ओर सुरक्षित लौटने हेतु सूचित किया गया. इस दौरान धूधी क्षेत्र में बर्फबारी और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण यातायात धीमा हो गया था. जिला पुलिस टीम द्वारा लगातार 2 से 3 घंटे के प्रयासों के बाद सभी पर्यटक वाहनों को सफलतापूर्वक मनाली की ओर भेजा गया. लाहौल के कडूनाला में भूस्खलन होने के कारण सड़क बंद हो गई और 13 छोटी गाड़ियां फंस गई. वहीं, हिमाचल दिवस कार्यक्रम में पांगी जा रहे 138 पुलिस कर्मी फंस गए हैं. बाद में इन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है. कुल 200 के करीब लोग फंसे हैं, जिसमें 138 पुलिस में से 39 होमगार्ड जवान भी शामिल हैं।