Home » ताजा खबरें » हिमाचल के संजौली बौद्ध मठ से अचानक गायब हुए 2 नाबालिग भिक्षु…

हिमाचल के संजौली बौद्ध मठ से अचानक गायब हुए 2 नाबालिग भिक्षु…

लाइव हिमाचल/शिमला : हिमाचल की राजधानी शिमला में नाबालिग बच्चों के लापता होने के मामले बढ़ने लगे हैं। अब संजौली के बौद्ध मठ से दो नाबालिग भिक्षु लापता हुए हैं। मठ प्रबंधन ने ढली थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने लापता भिक्षुओं की तलाश शुरू कर दी है। इनमें से एक अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर जिले का है व दूसरा बंगाल के दार्जिलिंग क्षेत्र से है। तलाश के लिए आसपास के इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है। मठ प्रबंधक पेमा फुंटसोक के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर 12 से दो बजे के बीच की है। दोनों बच्चे सामान्य दिनचर्या में शामिल थे और किसी तरह की कोई असामान्य गतिविधि नहीं दिखी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालना शुरू कर दी है। मठ के भिक्षुओं और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। संजौली के जिस मठ से दोनों बच्चे लापता हुए हैं, वे जोनांग टेकन फुत्सोक चोलिंग मठ के नाम से जाना जाता है और भारत में इस परंपरा का एकमात्र मठ है। इसकी स्थापना वर्ष 1963 में अमदो लामा जिनपा ने की थी। इसे पहले ‘सांगे चोलिंग’ के नाम से जाना जाता था। यहां वर्तमान में 100 से अधिक भिक्षु रहते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]