Home » ताजा खबरें » शिमला में ‘थूक’ लगाकर चने बेचने के मामले पर पुलिस ने महिलाओं से मांगे सुबूत, मुस्लिम शख्स की रेहड़ी पर किया था हंगामा…

शिमला में ‘थूक’ लगाकर चने बेचने के मामले पर पुलिस ने महिलाओं से मांगे सुबूत, मुस्लिम शख्स की रेहड़ी पर किया था हंगामा…

लाइव हिमाचल/शिमला: राजधानी शिमला में रेहड़ी लगाने वाले एक विशेष समुदाय के वायरल हुए एक वीडियो को लेकर शिमला पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। इस वीडियो में कुछ लोग शहर के कालीबाड़ी को जाने वाले रास्ते के किनारे एक रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार पर थूक लगाकर चने बेचने का आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो के संदर्भ में शिमला पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भारतीय न्यास एवं सुरक्षा संहिता की धारा 94 के तहत भेजा गया है। शिमला पुलिस ने कल्पना शर्मा, श्वेता और विजय को नोटिस भेजा है. ये देव भूमि संघर्ष सीमित के अलावा, भाजपा से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस ने नोटिस में लिखा कि 9 अप्रैल को आप लोगों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. ऐसे में इस थूक लगा कर चने बेचने के संबंध में आपके पास कोई पुख्ता सबूत है तो पुलिस को पेश करें अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सदर थाने की तरफ से यह नोटिस भेजा गया है. दरअसल, शहर के कालीबाड़ी मंदिर के पास एक मुस्लिम रेहड़ी फहड़ी वाला चने और नमकीन बेच रहा था. यहां पर दो महिलाओं सहित अन्य ने 9 अप्रैल को हंगामा किया था और आरोप लगाया था कि रेहड़ी वाला थूक लगातार चने बेच रहा है. महिलाओं ने जमकर हंगामा किया था. हालांकि, ऐसा कोई वीडियो सामने नहीं आया था, जिसमें थूक लगाने वाली बात सामने नहीं आई थी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]