लाइव हिमाचल/सोलन: उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 15 अप्रैल, 2025 को आयोजित किए जाने वाले ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी आज उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी। मनमोहन शर्मा ने कहा कि हर्षवर्द्धन चौहान 15 अप्रैल, 2025 को सर्वप्रथम प्रातः 10.40 बजे शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री तदोपरांत प्रातः 10.58 बजे ऐतिहासिक ठोडो मैदान पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि हर्षवर्द्धन चौहान प्रातः 11.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण के उपरांत उद्योग मंत्री परेड का निरीक्षण करेंगे एवं सलामी लेंगे। हर्षवर्द्धन चौहान इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश के माध्यम से जन-जन का मार्गदर्शन करेंगे और प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज़िला स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया बड़ी से बड़ी संख्या में ठोडो मैदान पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद उठाएं।
Day: April 11, 2025
अस्पताल में हिमकेयर कार्ड पर नहीं मिला ऑप्रेशन का सामान, मां की बालियां गिरवी रखने की आ गई थी नौबत
लाइव हिमाचल/चंबा: हिमाचल प्रदेश में हिमकेयर योजना का लाभ अब अस्पतालों में नहीं मिल रहा है. जयराम सरकार की इस चर्चित योजना को सुक्खू सरकार ने होल्ड कर दिया है. ऐसे में हिमकेयर कार्ड धारकों को निजी और सरकारी अस्पतालों में पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज नहीं मिल रहा है. ताजा मामले की वजह से यह योजना फिर से चर्चा में है. क्योंकि एक महिला मरीज को अपनी इलाज के लिए पैसे ना होने पर बालियां गिरवी रखनी पड़ी. मामला चंबा जिले का है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस पर सवाल उठाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंबा मेडिकल कॉलेज में यह वाक्या पेश आया है. युवक कुलदी कुमार अपनी मां को पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए अस्पताल लाया था. 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला लांबो देवी को डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान सामान उपलब्ध न होने के चलते बाजार से खरीद कर लाने के लिए कहा. इस दौरान युवक ने हिमकेयर कार्ड होने की बात भी कही. हालांकि, बात नहीं बनी. बाद में वह निजी दुकान पर सामान लेने पहुंचा तो 15 हजार रुपये बिल बना. इस दौरान युवक के पास इतने पैसे नहीं थे तो उसने जैसे तैसे उधार लेकर 6 हजार रुपये जुटाए और बाकी के पैसों की अदायगी तक अपनी मां की बालियों को दुकान पर गिरवी रखवा दिया. बाद में युवक ने पैसों का जुगाड़ दिया और फिर बिल अदाकर अपनी मां की बालियां वापस ली. कुलदीप कुमार ने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत भी दवाइयां और उपकरण नहीं मिले. उधर, मेडिकल कॉलेज चंबा के मीडिया समन्वयक डॉ. मानिक सहगल ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है और जांच के बाद ही कहा जा सकता है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने खबर को लेकर अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि 1500 रुपए हर महीने सम्मान निधि देने की गारंटी के नाम पर आई सुख की सरकार इलाज के लिए माताओं बहनों को गहने बेचने पर मजबूर कर रही है. व्यवस्था परिवर्तन का इससे क्रूर और संवेदनहीन चेहरा नहीं हो सकता है. सुक्खू सरकार को शर्म करनी चाहिए। दरअसल, जयराम सरकार में शुरू हुई इस योजना का बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिल रहा था. हालांकि, निजी सहित अन्य अस्पतालों को सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये की अदायगी नहीं की गई है. सुक्खू सरकार ने तर्क दिया कि योजना में गड़बड़ झाला किया जा रहा है और ऐसे में सरकार इस योजना में संशोधन करेगी. योजना के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का प्रावधान है।
देहरा से कांग्रेस MLA कमलेश ठाकुर की विधायकी रद्द करने की होशियार सिंह ने उठाई मांग, राज्यपाल को भेजा शिकायती पत्र
लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल की देहरा सीट से पूर्व विधायक एवं BJP प्रत्याशी होशियार सिंह ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को एक शिकायत भेजकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी एवं देहरा की MLA कमलेश ठाकुर को 6 साल के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग की है। होशियार सिंह ने देहरा विधानसभा उप चुनाव के दौरान मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की अवहेलना के आरोप लगाए हैं। उन्होंने राज्यपाल से इसकी जांच CBI कराने की मांग की है। राज्यपाल को भेजी शिकायत में होशियार ने लिखा, आचार संहिता के दौरान कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (KCC) और वेल्फेयर डिपार्टमेंट के जरिए करोड़ों रुपए बांटे गए। उन्होंने कहा कि देहरा के 67 महिला मंडलों को उप चुनाव के दौरान 50-50 हजार रुपए बांटे गए हैं। यह पैसा वोटिंग के 10 से 15 दिन पहले बांटा गया है। देहरा के अलावा दूसरे किसी भी विधानसभा क्षेत्र में इस दौरान यह पैसा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपनी पत्नी को चुनाव जिताने के लिए पद का दुरुपयोग किया है। यह सीधे सीधे चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। इसे देखते हुए उन्होंने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से भी कार्रवाई करने की मांग की है। होशियार सिंह ने उन 67 महिला मंडलों की सूची भी राज्यपाल को सौंपी है, जिन्हें चुनाव के दौरान यह पैसा दिया गया है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच मांगी है। बता दें कि होशियार सिंह दिसंबर 2022 में निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बीते साल राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ वोट दिया। इसके बाद कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के साथ 23 मार्च 2024 को उन्होंने भी दिल्ली में भाजपा जॉइन की। भाजपा जॉइन करने के बाद होशियार सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद देहरा सीट पर बीते साल 10 जून को विधानसभा उप चुनाव हुए। इन चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले होशियार सिंह चुनाव हार गए और मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर यहां से उप चुनाव जीत गईं।
मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के लिए आठ बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया…
इन परियोजनाओं से राज्य में पर्यटन, रोज़गार और हरित ऊर्जा को मिलेगा बल
शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जिला बिलासपुर के लिए आठ प्रमुख विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए। इन परियोजनाओं में कोल डैम में जल क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारम्भ, बिलासपुर जिला उपायुक्त कार्यालय में 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित 110 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा चालित रूफटॉप प्लांट का लोकार्पण शामिल है। इस रूफटॉप प्लांट की स्थापना से यह उपायुक्त कार्यालय हिमाचल का पहला हरित उपायुक्त कार्यालय बना है। मुख्यमंत्री ने 4.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शहरी आजीविका केंद्र, 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित चार स्पैस प्रयोगशालाएं तथा 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बने मॉडल करियर सेन्टर भी क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं प्रदेश सरकार की बिलासपुर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाती हैं। गोविन्द सागर झील क्षेत्र में आरम्भ की जा रही जल आधारित साहसिक गतिविधियों से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ-साथ बिलासपुर पर्यटन मानचित्र पर उभरेगा जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है क्योंकि यह राज्य की आय सृजन के लिए सबसे बड़ा क्षेत्र है जिससे जीएसटी आय का एक बड़ा हिस्सा भी प्राप्त होता है। प्रदेश सरकार हिमाचल को देश की पर्यटन राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य में धार्मिक, पारंपरिक और प्राकृतिक, जल, स्वास्थ्य पर्यटन आदि को एकीकृत कर यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षक पर्यटन पैकेज तैयार किए जा रहे हैं। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में 2400 करोड़ रुपये की लागत से नए पर्यटन स्थल विकसित करने का निर्णय लिया है जिसके पहले चरण में वैलनेस सेन्टर स्थापित किए जाएंगे। सरकार राज्य में तीन से सात सितारा श्रेणी के 200 होटल विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित कर रही है। ये होटल अन्तरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य और वैलनेस सुविधाओं से लैस होंगे जिनसे सैलानियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में धार्मिक और ईको पर्यटन को भी बड़े स्तर पर बढ़ावा देने जा रही है। श्री नैना देवी जी मन्दिर में सुविधाओं के उन्नयन पर 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, धर्मशाला में 200 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा। गोविन्द सागर झील सहित प्रदेश के अन्य जलाशयों में क्रूज, शिकारा, हाउस बोर्ड, जेट स्की, मोटर बोट और वाटर स्कूटर जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं जिनसे हिमाचल जल्द प्रमुख पर्यटन केंद्र बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को होम स्टे और होटल निर्माण के लिए मिलने वाले ऋण पर 5 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने पर भी विचार कर रही है। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर के लिए तीन बड़ी परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने बिलासपुर जिले की विकासात्मक आवश्यकताओं को सदैव प्राथमिकता दी है। प्रदेश का पहला हरित उपायुक्त कार्यालय इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस कार्यालय परिसर में लगाए गए 110 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र से प्रतिदिन 440 यूनिट और 13,200 यूनिट मासिक बिजली उत्पादन होगा जिससे बिजली के बिलों में सालाना लगभग 10 लाख रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत बिलासपुर में 4.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शहरी आजीविका केंद्र से स्थानीय युवाओं को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ा जाएगा। उपायुक्त अबित हुसैन सादिक ने कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पित की गई परियोजनाएं जिले में पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन में मिल का पत्थर साबित होंगी। विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक तिलक राज और बम्बर ठाकुर, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पार्टी के नेतागण तथा प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
बैंक की महिला कर्मचारी से पति का चक्कर, चिप से ट्रैक करते हुए कमरे तक पहुंची पत्नी, दोनों को एक-साथ देखकर हुई आग-बबूला, फिर प्रेमिका ने दे दी जान
लाइव हिमाचल/हमीरपुर : बैंक कर्मचारी महिला अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ उसके किराये के कमरे में थी. इस दौरान पीछे से प्रेमी की पत्नी आ पहुंची और बवाल हो गया. हंगामा होने पर महिला बैंक कर्मचारी ने पुलिस के साथ जाने से इंकार कर दिया और फिर बाद में जान दे दे दी. मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक नोट भी बरामद किया है. दरअसल, हमीरपुर के बड़सर क्षेत्र की रहने वाली महिला नादौन में एसबीआई बैंक में तैनात थी और यहीं पर किराए के कमरे में रह रही थी. उसका बैंक में काम करने वाले शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि, प्रेमी की पत्नी को इस बात की जानकारी थी और उसने पति की गाड़ी की लोकेशन ट्रैक करने के लिए चिप भी लगवाई थी. गुरुवार को महिला ने पति की गाड़ी की लोकेशन ट्रैक की और पीछा करते हुए नादौन पहुंच गई. इस दौरान अपने रिश्तेदारों को भी बुलाया था. सभी लोग महिला बैंक कर्मचारी के कमरे में पहुंचे तो वह अपने प्रेमी के साथ थी. इस पर लोगों ने पति की पिटाई भी की और शोर शराबे के चलते यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया था.विवाद बढ़ा तो पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पुलिस भी मौके पर आई. पुलिस ने सभी लोगों को थाने ले जाने की बात कही तो महिला बैंक कर्मचारी ने कहा कि वह माता-पिता के साथ ही आएगी. हालांकि, बाद में जब, सब लोग चले गए तो महिला कर्मचारी ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. इस दौरान कमरे में एक नोट भी मिला, जिसमें महिला ने अपनी मर्जी से जान देने की बात कही है और किसी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. घटना के दौरान नादौन थाना प्रभारी निर्मल सिंह मौके पर गए थे. उधर, महिला के पिता सहित परिजनों ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
प्री प्राइमरी स्कूलों में मर्ज किए जाएंगे हिमाचल के 18,925 आंगनबाड़ी केंद्र…
लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश के 18,925 आंगनबाड़ी केंद्र प्री प्राइमरी स्कूलों में मर्ज हाेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की बजट घोषणा को लागू करने की तैयारी में अधिकारी जुट गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के स्कूलों में रिलोकेट किया जाना है। आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूलों में 3 से 6 साल के बच्चों की देखभाल होगी। इन केंद्रों में पूर्व पोषाहार को और पौष्टिक बनाया जाएगा। जिला स्तर पर पौष्टिक आहार खरीद की शक्तियां भी प्रदान की जाएंगी। प्रदेश में अभी तीन से छह साल तक की आयु के बच्चों की देखभाल के लिए आंगनबाड़ी केंद्र और प्री प्राइमरी स्कूल अलग-अलग काम कर रहे हैं। दोनों का उद्देश्य बच्चों की देखभाल करने का है, ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि 18,925 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूलों में शामिल किया जाए। इससे जहां एक केंद्र के माध्यम से बच्चों को सभी सुविधाएं मिल सकेंगी, वहीं बजट भी दो अलग-अलग जगह खर्च नहीं करना पड़ेगा। सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूलों के लिए 6,200 आया नियुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके अलावा 6,200 शिक्षक भी भर्ती होने हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मार्च में पेश किए बजट में इसकी घोषणा की थी। अब अधिकारी इसका विस्तृत प्रस्ताव बनाने में जुट गए हैं। पहले चरण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। जल्द ही दूसरी बैठक कर प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।
`हर- हर महादेव, काशी हमार हौ, हम काशी के हौ…` पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने 3884.18 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है- सबका साथ-सबका विकास। हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है- सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं। आज काशी सिर्फ पुरातन नहीं, प्रगतिशील भी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया। आज हम उनके विचारों को, उनके संकल्पों को, नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं, नई ऊर्ज दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है और आज मुझे संकटमोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां एकत्र हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के आर्थकि नक्शे के केंद्र में काशी है। काशी के स्वयं महादेव रखवाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के अनेक हिस्सों में जुड़ी ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाले अनेक इंफ्रास्ट्रर प्रोजेक्ट, गांव-गांव, हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र, हर परिवार, हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प। पीएम मोदी ने कहा कि हमने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है, उनके लिए लोन की सीमा बढ़ाई है, सब्सिडी की व्यवस्था की है और खुरपका और मुंहपका (एफएमडी) से पशुधन को बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। आज भारत, दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। 10 साल में, दूध के उत्पादन में करीब 65 प्रतिशत वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सफलता देश के करोड़ों किसानों की है, देश के पशुपालक भाइयों की है। ये सफलता एक दिन में नहीं मिली है, बीते 10 वर्षों से हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड से आगे बढ़ा रहे हैं। 10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वो भी हम जानते हैं। आज स्थितियां अलग हैं, मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।
हिमाचल के विधायक केवल सिंह पठानिया नॉर्वे में अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
लाइव हिमाचल/धर्मशाला : यह पूरे हिमाचल प्रदेश, विशेषकर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया का चयन 17 से 24 मई 2025 तक नॉर्वे के ड्रामेन में आयोजित होने वाली विश्व क्लासिक एवं सुसज्जित बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारतीय पावर लिफ्टिंग टीम के प्रतिनिधि के रूप में हुआ है। यह प्रतियोगिता 17 से 24 मई, 2025 तक नॉर्वे के ड्रामेन में आयोजित की जाएगी। पठानिया इस खेल में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाते हैं, वे पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रमाणित राष्ट्रीय रेफरी के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनका चयन खेल के प्रति उनके समर्पण और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर उनके दीर्घकालिक योगदान का प्रमाण है। इससे पहले वे अमेरिका, कनाडा, दुबई, इंग्लैंड और रूस में आयोजित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के लिए टीम मैनेजर के रूप में काम कर चुके हैं। उनका विशाल अनुभव नॉर्वे में भारतीय टीम के लिए एक मूल्यवान संपत्ति होने की उम्मीद है। इस घोषणा से हिमाचल प्रदेश में, खास तौर पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में, व्यापक जश्न मनाया गया। युवा और खेल प्रेमियों ने उत्साह और गर्व व्यक्त किया है, पठानिया की उपलब्धि को प्रेरणा का स्रोत और पूरे क्षेत्र में खेलों में अधिक भागीदारी की दिशा में सकारात्मक कदम के रूप में देखा है।
शिमला में ‘थूक’ लगाकर चने बेचने के मामले पर पुलिस ने महिलाओं से मांगे सुबूत, मुस्लिम शख्स की रेहड़ी पर किया था हंगामा…
लाइव हिमाचल/शिमला: राजधानी शिमला में रेहड़ी लगाने वाले एक विशेष समुदाय के वायरल हुए एक वीडियो को लेकर शिमला पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। इस वीडियो में कुछ लोग शहर के कालीबाड़ी को जाने वाले रास्ते के किनारे एक रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार पर थूक लगाकर चने बेचने का आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो के संदर्भ में शिमला पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भारतीय न्यास एवं सुरक्षा संहिता की धारा 94 के तहत भेजा गया है। शिमला पुलिस ने कल्पना शर्मा, श्वेता और विजय को नोटिस भेजा है. ये देव भूमि संघर्ष सीमित के अलावा, भाजपा से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस ने नोटिस में लिखा कि 9 अप्रैल को आप लोगों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. ऐसे में इस थूक लगा कर चने बेचने के संबंध में आपके पास कोई पुख्ता सबूत है तो पुलिस को पेश करें अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सदर थाने की तरफ से यह नोटिस भेजा गया है. दरअसल, शहर के कालीबाड़ी मंदिर के पास एक मुस्लिम रेहड़ी फहड़ी वाला चने और नमकीन बेच रहा था. यहां पर दो महिलाओं सहित अन्य ने 9 अप्रैल को हंगामा किया था और आरोप लगाया था कि रेहड़ी वाला थूक लगातार चने बेच रहा है. महिलाओं ने जमकर हंगामा किया था. हालांकि, ऐसा कोई वीडियो सामने नहीं आया था, जिसमें थूक लगाने वाली बात सामने नहीं आई थी।
महिला अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, ट्रक मालिकों पर ठोका 9.17 लाख का जुर्माना, 20 को ब्लैकलिस्ट में डाला…
लाइव हिमाचल/नाहन: चंडीगढ़ -देहरादून नेशनल हाइवे-07 पर सिरमौर मुख्यालय नाहन के तहत आने वाले दोसड़का में आधी रात को एक सख़्त कार्रवाई में परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडिंग कर रहे 27 ट्रकों को धर दबोचा। इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहीं सिरमौर की महिला आरटीओ सोना चंदेल ने नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों पर कुल 9.17 लाख रुपये का जुर्माना ठोका। इसमें से 7 ट्रक चालकों ने मौके पर ही 2.56 लाख रुपये का जुर्माना अदा कर दिया, जबकि बाकी 20 ट्रक मालिकों द्वारा जुर्माना अदा न करने पर उनके वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। ब्लैकलिस्ट किए गए ट्रकों के मालिक अब तब तक कोई भी परिवहन संबंधी कार्य नहीं कर पाएंगे, जब तक कि वह बकाया राशि जमा नहीं कर देते। इस पूरी कार्रवाई को जिला प्रशासन के निर्देश पर अंजाम दिया गया। प्राप्त शिकायतों के अनुसार, रात के समय भारी मात्रा में ओवरलोड ट्रक जिले की सीमाओं से गुजर रहे थे। डीसी सुमित खिमटा के आदेश पर, आरटीओ सोना चंदेल के नेतृत्व में टीम ने दोसड़का में नाकेबंदी की और कालाअंब, पांवटा साहिब तथा रेणुकाजी की ओर आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए, जब 27 ट्रक तय सीमा से अधिक माल लादे हुए पकड़े गए। आरटीओ सोना चंदेल ने बताया कि, “ओवरलोडिंग एक गंभीर अपराध है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह दिन हो या रात।” उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। यह पहला मौका नहीं है जब आरटीओ चंदेल ने रात के अंधेरे में ऐसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हो। इससे पहले भी कई बार उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण कर ओवरलोडिंग व अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया है। अपने मधुर व्यवहार और तेज निर्णय क्षमता के लिए जानी जाने वाली आरटीओ चंदेल अब एक सख्त और ईमानदार अधिकारी के रूप में पहचान बना चुकी हैं। इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग अब नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।