Home » ताजा खबरें » Guru Nakshatra Parivartan: आज मंगल के नक्षत्र में बृहस्पति करेंगे गोचर, 14 जून तक इन राशियों की होगी खूब कमाई

Guru Nakshatra Parivartan: आज मंगल के नक्षत्र में बृहस्पति करेंगे गोचर, 14 जून तक इन राशियों की होगी खूब कमाई

Guru Nakshatra Parivartan: गुरु ग्रह 10 अप्रैल को नक्षत्र परिवर्तन कर देंगे। रोहिणी नक्षत्र से निकलकर गुरु ग्रह शाम के समय लगभग 7 बजकर 51 मिनट पर मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। धन और सुख-समृद्धि देने वाले गुरु का नक्षत्र बदलना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। इन राशि वालों की अच्छी कमाई होगी, रोजगार के नए मौके मिलेंगे और कई अटके काम भी पूरे हो सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन राशियों के बारे में।

मेष राशि 

गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन करना आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है। कमाई के नए स्रोत मिलने से जीवन में स्थिरता आएगी। इस दौरान अपने घर के किसी सदस्य के साथ मिलकर अपना कारोबार शुरू करने का विचार बना सकते हैं। कोई सरकारी कार्य यदि लंबे समय से अटका हुआ था तो इस दौरान पूरा हो सकता है। गुरु आपके वाणी भाव में हैं इसलिए नक्षत्र परिवर्तन के बाद सामाजिक स्तर पर आप अपनी बातों से लोगों का दिल जीत सकते हैं।

वृषभ राशि 

मानसिक रूप से अच्छे बदलाव आएंगे। सकारात्मक सोच के बल पर आप प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। धन की कमी से जुझ रहे लोगों को धन संचित करने का नया आइडिया मिल सकता है। आपके जीवनसाथी की आमदनी बढ़ेगी जिससे परिवार के हालात सुधरेंगे। साझेदारी में कारोबार करने वाले इस राशि के लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है। सेहत में भी अनुकूल बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

कर्क राशि 

गुरु का नक्षत्र बदलना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। आपके पास नई योजनाएं होंगी जिन्हें आप भविष्य को संवारने के लिए इस्तेमाल करेंगे। कोई नया कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं या फिर नई भाषा सीखने का विचार भी आपके मन में आ सकता है। ऐसा करने से भविष्य में आपको लाभ भी होगा। नौकरी पेशा लोग नई संस्था में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। अतिरिक्त आमदनी कमाने के मौके इस दौरान आपको मिलेंगे।

सिंह राशि 

आपकी आर्थिक स्थिति गुरु के नक्षत्र बदलने के बाद मजबूत होगी। होटल या ट्रैवल इंडस्ट्री में काम करते हैं तो इस दौरान अच्छा मुनाफा आपको होगा। सिंह राशि वालों को उच्च पद भी प्राप्त हो सकता है। धार्मिक कार्यों में आप हिस्सा लेंगे और ऐसा करने से मानसिक शांति भी आपको प्राप्त होगी।

कन्या राशि 

गुरु का गोचर आपके सामने धन प्राप्ति के नए दरवाजे खोलेगा। आप वीकेंड्स में पार्ट टाइम जॉब करके धन कमा सकते हैं। आपके ज्ञान में भी इस दौरान वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन में भी आपको अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जीवनसाथी को करियर के क्षेत्र में उपलब्धि मिलने से आपका मन भी प्रसन्न होगा।

मकर राशि

मेहनत का उचित परिणाम आपको गुरु के नक्षत्र परिवर्तन के बाद मिलेगा। कहीं धन का निवेश किया था तो उससे अच्छा रिटर्न आपको मिल सकता है। सामाजिक स्तर पर गणमान्य लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन में भी सुखद बदलाव देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]