



शिमला: भाजपा आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर शिमला स्थित भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में भी स्थापना दिवस पर झंडा फहराया गया और भाजपा के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि आज भाजपा देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और 21 राज्यों में भाजपा व एनडीए की सरकारें हैं. केंद्र में भी लगभग 60 साल के संघर्ष के बाद तीसरी बार लगातार भाजपा की सरकार बनी है जो की भाजपा के लिए गौरव की बात है. ऐसे में पार्टी की नींव रखने वाले नेताओं की कुर्बानियों को आज याद और नमन किया जा रहा है. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने न्यूनतम बस किराए को दोगुना करने और विमल नेगी की सीबीआई जांच न होने पर सरकार पर सवाल उठाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने का सबसे बड़ा साधन बसें हैं जिसका न्यूनतम किराया अब सरकार ने 5 से बढ़ाकर 10 कर दिया है जो सीधे तौर पर गरीब की जेब में बोझ डालने वाला निर्दयी निर्णय है. सुक्खू सरकार अपनी 10 गारंटी को भूलाकर लगातार जनता को निचोड़ने वाले निर्णय ले रहे हैं जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास की गति को आगे बढ़ने के तमाम रास्ते बंद कर रही है. हिमाचल को ऊर्जा राज्य के रूप में जाना जाता है और सबसे ज्यादा हाइड्रो प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश में है जिन्हें तबाह करने का काम सुक्खू सरकार काम कर रही है. पावर सेक्टर में नेताओं और अधिकारियों का नेक्सेस चल रहा है जो घोटाले कर रहे हैं. विमल नेगी भी उन्हीं का शिकार हुए हैं. परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है बावजूद इसके सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. मामला हत्या का है या आत्महत्या यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।