Home » ताजा खबरें » ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से गिरा पारा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन का अलर्ट जारी…

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से गिरा पारा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन का अलर्ट जारी…

लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात से रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी है। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के कारण पारा लुढ़क गया है। कई इलाकों में अभी भी बिजली गुल है। हालांकि, अटल टनल होकर मनाली-केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही जारी है। इसी बीच जिला प्रशासन ने कुल्लू, लाहौल-स्पीति में 2800 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों के दाैरान कोटखाई में 16.1, कुफरी 12.0, शिलारू 11.4, कसौली 11.0, चौपाल 10.8, कल्पा 10.6, सेऊबाग 10.0 व मनाली में 8.0  मिलीमीटर बारिश हुई है। कुकुमसेरी में 4.2 व केलांग में 2.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 15 मार्च को अधिकांश स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 16 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। कुछ स्थानों पर 20 मार्च तक हल्की बारिश-बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। 21 मार्च से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं। माैसम विभाग ने 15 मार्च के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, मंडी व शिमला के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 मार्च के लिए किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति के लिए अलर्ट है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। शिमला में न्यूनतम तापमान 5.6, सुंदरनगर 11.9, भुंतर 8.4, कल्पा 1.2, ऊना 11.5, नाहन 11.1, केलांग -2.1, पालमपुर 10.0, सोलन 9.0, मनाली 5.2, मंडी 12.6, चंबा 10.4, डलहाैजी 5.5, कुकुमसेरी -2.6, भरमाैर 5.7, सेऊबाग 6.8, धाैलाकुआं 15.2, बरठीं 12.4, पांवटा साहिब 10.0, सराहन 4.8, ताबो -0.8 व देहरा गोपीपुर में 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]